AI का बढ़ता साया: मिस्टरबीस्ट ने जताई कंटेंट क्रिएटर्स के भविष्य पर चिंता

यूट्यूब स्टार मिस्टरबीस्ट ने चेतावनी दी है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाखों क्रिएटर्स की रोज़ी-रोटी छीन सकता है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा - “AI से बने वीडियो उन लाखों लोगों को कैसे प्रभावित करेंगे जो कंटेंट बनाकर जीवनयापन करते हैं? डरावना समय है।”

मिस्टरबीस्ट, जिनकी सालाना कमाई 85 मिलियन डॉलर है, क्रिएटर इकॉनमी में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं।

AI कंपनियाँ जैसे OpenAI और YouTube लगातार नए टूल्स ला रही हैं, जो वीडियो और ऑडियो जनरेट कर सकते हैं।

हालाँकि मिस्टरबीस्ट खुद भी AI के साथ प्रयोग कर रहे हैं, उन्होंने अपने एक AI फीचर पर आलोचना के बाद उसे हटा दिया।

अब बड़ा सवाल ये है - क्या AI सबको क्रिएटर बनाएगा, या असली रचनात्मकता इंसानी सोच और कहानी कहने से ही आएगी?