Motorola Signature भारत में लॉन्च

Motorola Signature फोन अब भारत में लॉन्च हो गया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है और OnePlus 15R और Oppo Reno 15 Pro जैसे फोन से मुकाबला करेगा।

फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें 12GB RAM + 256GB फोन की कीमत 59,999 रुपये, 16GB RAM + 512GB फोन की कीमत 64,999 रुपये और 16GB RAM + 1TB की कीमत 69,999 रुपये में खरीदें।

फोन में 6.8 इंच का एक्स्ट्रीम AMOLED डिस्प्ले है। इसमें Super HD रेजॉल्यूशन, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट है। साथ ही 165Hz रिफ्रेश रेट और 6200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है।

Motorola Signature में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर है। यह Android 16 पर चलता है और कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा करती है। फोन का डिजाइन अल्ट्रा थिन और कलर ऑप्शन में Martini Olive और Carbon शामिल हैं।

फोन में 5200mAh सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है। इसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर्स मिलते हैं, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है और लंबे समय तक टिकती है।

फोन के बैक में 50MP मेन OIS + 50MP अल्ट्रा वाइड + 50MP पेरीस्कोप कैमरा है। फ्रंट कैमरा भी 50MP है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual 5G SIM, ब्लूटूथ 6, NFC और WiFi जैसे फीचर्स मिलते हैं।