जल्द लॉन्च होगा Motorola का शानदार फोन, जानें फीचर्स

Motorola ने Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है। इस फोल्डिंग फ्लिप स्मार्टफोन को 24 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

फोन के लुक और डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन को पहले भी कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है।

इस स्मार्टफोन के चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी सामने आई है। यह फोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करेगा।

मोटोरोला अपने इस अल्ट्रा स्मार्टफोन में 3.53GHz स्पीड के चार कोर और 4.32GHz के दो कोर का इस्तेमाल करेगी, जिससे फोन में मल्टी-टास्किंग बेहतर होगी।

पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 50 Ultra में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।