Motorola को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन ने फैसला सुनाया है कि Motorola मोबिलिटी ने Ericsson के 5G वायरलेस टेक्नोलॉजी पेटेंट का उल्लंघन किया है।
यह अंतिम फैसला नहीं है, लेकिन यह फैसला बरकरार रहता है तो Motorola अमेरिका में स्मार्टफोन के आयात पर प्रतिबंध लगा सकता है।
स्वीडिश कंपनी Ericsson ने ITC में रिपोर्ट की थी कि Lenovo की Motorola मोबिलिटी ने उसके 5जी वायरलेस तकनीक पेटेंट का उल्लंघन किया है।
-ITC ने Ericsson के फेवर में फैसला सुनाया, जिसके बाग अमेरिका में Motorola के कुछ फोन पर बैन और कंपनी पर जुर्माना लग सकता है। हालांकि, अंतिम फैसला अप्रैल में आएगा।
Ericsson ने Motorola पर आरोप लगाया था कि Moto G, Edge और Razor एरिक्सन की 5जी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि Motorola को ऐसा करने की अनुमति नहीं है।