Moto G67 Power लॉन्च, Realme 14x 5G से टक्कर

Motorola ने अपनी G-series में नया Moto G67 Power फोन पेश किया है। यह बजट रेंज में दमदार बैटरी और अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इसकी बिक्री 12 नवंबर से शुरू होगी।

फोन में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा मिली है और यह IP64 रेटिंग के साथ धूल और पानी से बचाव करता है।

Moto G67 Power में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन में 7,000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इस फोन के रियर में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फीचर्स बजट स्मार्टफोन में अच्छी फोटोग्राफी अनुभव देते हैं।

Moto G67 Power को Realme 14x 5G से मुकाबला मिलेगा। Realme फोन में भी 6.67 इंच का 120Hz डिस्प्ले, 8GB रैम, 50MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है।

Moto G67 Power का 8GB + 128GB वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलेगा। इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की साइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। वहीं Realme 14x 5G की कीमत 14,999 रुपये है।