मोबाइल से बनाओ ऐसे Shorts, जो Pro लगे... देखें टिप्स

अधिकतर लोग Auto Mode में शूट करते हैं, लेकिन प्रोफेशनल Shorts के लिए Pro Manual Mode जरूरी है। 60fps से वीडियो स्मूद दिखता है।ISO 400 से कम रखने पर ग्रेन्स नहीं आते। Focus Lock करने से कैमरा बार-बार एडजस्ट नहीं करता।

लाइटिंग जो वीडियो को अलग पहचान दे अच्छी लाइटिंग बिना महंगे गियर के भी मुमकिन है। विंडो के पास खड़े होकर शूट करें। डायरेक्ट धूप से बचें। एक लाइट चेहरे पर और एक बैकग्राउंड में रखें।

हिलता वीडियो सबसे बड़ी गलती है। ट्राइपॉड या गिम्बल हो तो बेस्ट, नहीं है तो किताबों का स्टैक भी काम करेगा। फोन को शरीर के पास रखकर स्लो मूवमेंट करें।

लोग वीडियो माफ कर देते हैं, खराब आवाज़ नहीं। इसलिए Lavalier Mic या Earphone Mic यूज करें। फोम, कपड़े से हवा की आवाज़ कम करें। बाद में Noise Reduction जरूर लगाएं।

सही एडिटिंग साधारण वीडियो को भी वायरल बना सकती है। CapCut, VN या LumaFusion इस्तेमाल करें। हल्का Contrast और Saturation बढ़ाएं। म्यूजिक बीट के साथ कट और ट्रांजिशन लगाएं।सिंपल और क्लीन फॉन्ट चुनें।

Shorts को वायरल-रेडी कैसे बनाएं। इसे भी जानना जरूरी है। पहले 3 सेकंड में Strong Hook। 9:16 Portrait फ्रेम अनिवार्य। अंत में Like, Share या Follow CTA। सही Hashtags और छोटा Curiosity वाला Title।