क्या है Microsoft का Project Ire? होगी साइबर सुरक्षा

Microsoft का Project Ire बिना किसी इंसानी मदद के खुद से मैलवेयर को पहचानकर उसे ब्लॉक कर सकता है।

Project Ire किसी भी सॉफ्टवेयर फाइल को बिना उसकी जानकारी के स्कैन कर लेता है। यह टूल कोड को पढ़कर खुद तय करता है कि वह सुरक्षित है या हानिकारक।

AI डिकंपाइलर और दूसरे स्मार्ट टूल्स का यूज करता है। इससे यह सॉफ्टवेयर के व्यवहार को समझकर रिस्क का पता लगाता है।

अब रिसर्चर्स को बार-बार थकाऊ मैन्युअल एनालिसिस नहीं करना पड़ेगा। Microsoft का यह टूल उनकी मेहनत और समय दोनों बचाता है।

Project Ire सिर्फ नतीजा नहीं बताता बल्कि एक ‘एविडेंस ऑफ चेन’ बनाता है। यानी यह स्टेप बाय स्टेप दिखाता है कि उसने कैसे निष्कर्ष निकाला।