Microsoft ने भारत में लॉन्च किए दो नए लैपटॉप

Microsoft द्वारा लॉन्च किए गए दो लैपटॉप में से एक कोपायलट+ सरफेस लैपटॉप 13-इंच है और दूसरा सरफेस प्रो 12-इंच है।

दोनों डिवाइस Snapdragon X Plus ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं, जिसमें एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) भी शामिल है, जो 45 ट्रिलियन ऑपरेशन प्रति सेकंड करने में सक्षम है।

Microsoft Surface Laptop 13-इंच में AI कैमरा, ऑटो वीडियो HDR और नॉइस रिडक्शन और स्नैपड्रैगन X प्लस प्रोसेसर + 45 TOPS NPU है।

Microsoft Surface Pro 12-इंच 2-इन-1 डिवाइस टैबलेट और लैपटॉप दोनों के रूप में काम करता है। इसमें 12-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है।

डिटैचेबल बैकलिट कीबोर्ड और एडजस्टेबल किकस्टैंड, Snapdragon X Plus प्रोसेसर + 45 TOPS NPU और 16GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB/512GB स्टोरेज है।