स्लो स्पीड का हल लेकर आया Microsoft, नया सिस्टम लॉन्च

अगर आपका Windows 11 कंप्यूटर बार-बार हैंग हो रहा है या स्लो काम कर रहा है, तो अब चिंता की बात नहीं है।

Microsoft ने Windows 11 के लिए नया Automatic Logging System लॉन्च किया है, जो खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जिन्हें स्लो सिस्टम की परेशानी होती है।

जब भी कोई यूजर Feedback Hub के जरिए कंप्यूटर स्लो होने की रिपोर्ट करता है, तो यह फीचर उस समय का परफॉर्मेंस लॉग खुद-ब-खुद रिकॉर्ड कर लेता है।

इसका मकसद यूजर्स को बेहतर और तेज अनुभव देना है, ताकि काम बिना रुकावट के हो सके। pic 5- यह अपडेट फिलहाल Windows Insider बिल्ड में जारी किया गया है।