ब्राउजर यूजर्स हो जाएं सावधान, हाई-रिस्क का अलर्ट

CERT-In ने Microsoft Edge ब्राउजर में गंभीर सुरक्षा खामियों का पता चलने पर हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है। इन खामियों का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।

इन सुरक्षा कमजोरियों के कारण हैकर्स आपके कंप्यूटर तक पहुंच बना सकते हैं, संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं, मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं और सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं।

CERT-In ने खासकर बताया है कि Chromium-बेस्ड Microsoft Edge के पुराने वर्जन वाले यूजर्स को ज्यादा खतरा है। इसमें स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और एंटरप्राइज यूजर्स शामिल हैं।

अभी तक Microsoft ने इन खामियों को ठीक करने के लिए कोई सिक्योरिटी पैच जारी नहीं किया है, इसलिए यूजर्स को खुद सावधान रहना जरूरी है।

CERT-In ने यूजर्स को Microsoft Edge को अपडेट करने को कहा है। अपडेट करने के लिए ब्राउजर के तीन डॉट पर क्लिक करें। ‘Help and Feedback’ में जाएं और ‘About Microsoft Edge’ पर क्लिक करें।

ब्राउजर अपडेट करने के बाद इसे रिस्टार्ट करें। सामान्य तौर पर सभी ऐप्स और ब्राउजर को अपडेटेड रखना साइबर हमलों से बचने और नए फीचर्स का लाभ लेने का सबसे सुरक्षित तरीका है।