Meta के AI स्टार ने केवल 5 महीने में दी टॉप लैब को अलविदा

Meta के सुपरइंटेलिजेंस लैब से $1 मिलियन सैलरी वाले AI वैज्ञानिक ऋषभ अग्रवाल ने सिर्फ पाँच महीने में इस्तीफा दे दिया।

ऋषभ अग्रवाल ने X (पूर्व Twitter) पर कहा कि उन्होंने नई सुपरइंटेलिजेंस लैब छोड़ने का कठिन निर्णय लिया क्योंकि अब उन्होंने एक अलग तरह की चुनौती अपनाने का सोचा।

IIT बॉम्बे और Mila–Quebec AI Institute के पूर्व छात्र ऋषभ का करियर Google Brain और DeepMind जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में रहा है।

Meta ने उन्हें अप्रैल में हायर किया था, जिसे उद्योग में बड़ी सफलता माना गया क्योंकि यह दिखाता था कि Zuckerberg के अरबों डॉलर के निवेश और उच्च कंप्यूटिंग क्षमता वाले वादे प्रतिभाशाली शोधकर्ताओं को आकर्षित कर सकते हैं।

लेकिन ऋषभ अकेले नहीं हैं; हाल ही में लैब के कम से कम तीन और शोधकर्ताओं ने इस्तीफा दिया, जिसमें दो OpenAI लौट गए हैं।

इन शुरुआती इस्तीफों से स्पष्ट होता है कि सिर्फ उच्च वेतन और कंप्यूटिंग संसाधन ही शीर्ष शोधकर्ताओं को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। Meta की सुपरइंटेलिजेंस महत्वाकांक्षा अब चुनौतीपूर्ण स्थिति में है।