Meta लाई नया फीचर, Reels देखना होगा और मजेदार
Facebook और Insta पर रील्स देखना अब और भी मजेदार होगा। Meta ने लॉन्च किया नया AI Voice Translation टूल।
यह टूल आपकी Reel की आवाज को इंग्लिश और स्पैनिश में बदल देता है जिससे आपकी आवाज और लिप्सिंग मैच करेंगे।
अब कंटेंट सिर्फ एक लैंग्वेज तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह क्रिएटर्स आसानी से नई ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे।
आपके कैप्शन, बायो और सबटाइटल्स भी दूसरी लैंग्वेज में बदल जाएंगे। इसके लिए किसी और ऐप की जरूरत नहीं।
Reels पब्लिश करने से पहले Translate Your Voice with Meta AI जरूर चुनें। लिप सिंक
ऑन करें और रील शेयर कर दें।
और पढ़ें