Meta Connect 2025: डिस्प्ले वाले नए Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज़ और Oakley मॉडल की झलक
Meta अपने नए Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज़ का अपग्रेडेड वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी में है। यह लॉन्च 17 सितंबर से शुरू होने वाले Meta Connect इवेंट में होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ग्लासेज़ में बिल्ट-इन डिस्प्ले शामिल होगा। यह डिस्प्ले रीयल-टाइम ट्रांसलेशन, नेविगेशन और अन्य कार्यों के लिए Meta AI के साथ काम करेगा।
एक टीज़र वीडियो में “Meta | Ray-Ban Display” ब्रांडिंग नज़र आई। इसमें दाएँ आँख पर फिक्स्ड HUD डिस्प्ले का डेमो भी दिखाया गया था।
ग्लासेज़ के साथ एक नया रिस्टबैंड भी पेश किया जा सकता है। यह बैंड हाथ की नसों से आने वाले संकेतों को पढ़कर जेस्चर-आधारित कंट्रोल की सुविधा देगा।
वीडियो में Oakley ब्रांडेड नए मॉडल की झलक भी दिखाई गई। इसे Oakley Meta Sphaera नाम से लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें प्रोटेक्टिव लेंस और सेंटर कैमरा होगा।
नए हार्डवेयर के अलावा, कंपनी मौजूदा स्मार्ट ग्लासेज़ में नए फीचर्स और डिज़ाइन विकल्प भी जोड़ सकती है। इस लॉन्च से स्टाइल और टेक्नोलॉजी दोनों में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा।