Meta का खुलासा: Instagram और WhatsApp सुन रहे आपकी हर बात
अब तक हम मानते थे कि हमारी चैट्स पूरी तरह प्राइवेट हैं, लेकिन Meta ने कहा है कि WhatsApp, Instagram, Facebook और Messenger पर AI चैट्स का इस्तेमाल विज्ञापन टारगेटिंग के लिए किया जाएगा।
16 दिसंबर से Meta की सभी सोशल मीडिया ऐप्स यूजर्स को उनकी AI बातचीत के आधार पर पर्सनलाइज्ड कंटेंट और विज्ञापन दिखाना शुरू करेंगी। इसमें टेक्स्ट और वॉइस चैट्स दोनों शामिल होंगे।
Meta का कहना है कि यह बदलाव यूजर्स को उनकी रुचि के हिसाब से कंटेंट और विज्ञापन दिखाने के लिए किया जा रहा है, ताकि अनुभव और अधिक व्यक्तिगत हो।
हालांकि आपको Ad Preferences और Feed Control Tools मिलेंगे, लेकिन पूरी तरह बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं होगा। अगर आप AI चैट इस्तेमाल करते हैं, तो डेटा कलेक्शन का हिस्सा बनेंगे।
अगर आप नहीं चाहते कि आपकी AI चैट्स विज्ञापन में इस्तेमाल हों, तो सबसे आसान तरीका है Meta AI का इस्तेमाल बंद कर देना। इससे आपकी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
Meta का बदलाव धीरे-धीरे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लागू होगा। अब फैसला यूजर का है कि वह सुविधा चुनें या अपनी प्राइवेसी को प्राथमिकता दें।