Lumio का Smart TV है बेहद खास, जानें कीमत और फीचर्स

Circuit House Technologies ने अपने नए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड लुमियो के तहत स्मार्ट टीवी की विजन 7 और विजन 9 सीरीज लॉन्च की है।

विजन 7 और विजन 9 सीरीज को विशेष रूप से तेज गति, बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी देने के लिए डिजाइन किया गया है।

पिछले आठ सालों में भारत में 6 करोड़ से अधिक स्मार्ट टीवी बेचे गए हैं, लेकिन उनका धीमा प्रदर्शन लोगों के लिए समस्या बना हुआ है।

Vision 9 55 इंच का QD-Mini LED TV जिसमें 900 निट्स ब्राइटनेस है, Vision 7 QLED सीरीज में 43”, 50” और 55” के वेरिएंट उपलब्ध हैं।

दोनों सीरीज कंपनी के इन-हाउस फ्लैगशिप बॉस प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और डीओपीई डिस्प्ले इंजन द्वारा संचालित हैं, जो तेज नेविगेशन, शानदार रंग और तेज प्रतिक्रिया सुनिश्चित करता है।