फर्जी Apple संदेश भेजकर यूजर्स की Apple ID चोरी का चल रहा खेल, सावधान!

iPhone खोने के बाद अगर “Lost iPhone Found” का मैसेज आए, तो ज्यादातर यूजर्स उम्मीद से भर जाते हैं। ठग इसी भावनात्मक पल का फायदा उठाकर Apple ID लूटने का नया स्कैम चला रहे हैं।

स्कैमर्स खुद को Apple Find My टीम बताकर iMessage, SMS भेजते हैं। मैसेज में iPhone का मॉडल, रंग और स्टोरेज जैसी जानकारी भी होती है ताकि यूजर को सब कुछ 100% असली लगे।

ठग एक फर्जी लिंक भेजते हैं। क्लिक करते ही यूजर नकली Apple Login पेज पर पहुंच जाता है। यह पेज इतना असली लगता है कि यूजर वहीं पासवर्ड डाल देता है… और वहीं से Apple ID सीधे अपराधियों के हाथों में पहुंच जाती है।

स्कैमर्स चोरी हुए iPhone को Apple ID हटाकर आसानी से अनलॉक कर लेते हैं और फिर उसे बेच देते हैं। मतलब, फोन भी गया, Apple ID भी गई, और डेटा भी खतरे में!

कभी भी किसी भी मैसेज में आए लिंक से लॉगिन न करें। असली Apple वेबसाइट हमेशा apple.com पर ही खत्म होती है। असली URL चेक कर लें। एक छोटी सी निगरानी आपको बड़ी ठगी से बचा सकती है।

Find My iPhone संदेश में अपनी मुख्य ईमेल ID न लिखें। एक अलग ईमेल या सेकेंडरी नंबर इस्तेमाल करें। साथ ही SIM PIN और Two-Factor Authentication ऑन रखना सबसे जरूरी है।