जनरेटिव AI का परिचय के कोर्स में आपको जनरेटिव AI की बेसिक समझ दी जाएगी। Google टूल्स की मदद से आप अपनी खुद की AI ऐप कैसे बना सकते हैं यह जानेंगे।
लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स के कोर्स में आप Gemini और ChatGPT को सीखेंगे। इसमें बताया गया है कि स्मार्ट प्रॉम्प्टिंग कैसे की जाए, ताकि आपको ज्यादा सटीक और उपयोगी आउटपुट मिल सके।
जिम्मेदार AI का परिचय का कोर्स AI के नैतिक और जिम्मेदार उपयोग को समझाता है। इसमें Google के Responsible AI के 7 अहम सिद्धांतों की जानकारी दी गई है।
इमेज जनरेशन का इंट्रोडक्शन कोर्स डिफ्यूजन मॉडल्स की कार्यप्रणाली को आसान भाषा में समझाता है। यह बताता है कि ये मॉडल कैसे आकर्षक AI जनरेट इमेज तैयार करते हैं।
अटेंशन मैकेनिज्म के कोर्स में आप समझेंगे कि कैसे AI मॉडल्स को किसी टेक्स्ट में सबसे जरूरी हिस्सों पर फोकस करने में मदद करता है।