अमेज़न को AI टैलेंट खींचने में मुश्किलें
अमेज़न को AI इंजीनियर्स की भर्ती में बड़ी मुश्किलें आ रही हैं।
वजह साफ है - प्रतिद्वंदी कंपनियां ज्यादा वेतन और बेहतर सुविधाएँ ऑफर कर रही हैं।
मेमो में कहा गया कि लोकेशन, सैलरी और जनरेटिव AI में अमेज़न की देर से एंट्री सबसे बड़ी बाधाएँ हैं।
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और ओपनएआई जैसी कंपनियाँ बड़ी डील्स देकर टॉप टैलेंट खींच रही हैं।
अमेज़न की सख्त सैलरी बैंड और बैकलोडेड स्टॉक स्ट्रक्चर नए इंजीनियर्स को कम आकर्षक लग रहा है।
अब अमेज़न पर दबाव है - क्या बदलेगा वेतन ढांचा और रणनीति, ताकि AI रेस में टॉप टैलेंट खींच सके?
और पढ़ें…