लैपटॉप हर आदेश मानेगा आपकी, बस ON कर लें ये सैटिंग

लैपटॉप अब आपकी हर बात को मानेगा। इस ट्रिक से आपका लैपटॉप उंगलियों की जगह आपकी आवाज पर काम करेगा।

लैपटॉप को वॉयस कमांड पर सेट करने के लिए आपको बस अपने लैपटॉप की सेटिंग खोलनी है। यहां सर्च बार में वॉयस एक्सेस टाइप करें और सर्च करें।

वॉयस एक्सेस खुल जाएगा, ऊपर आपको वॉयस एक्सेस एक्टिवेशन का ऑप्शन दिखेगा, इसे क्लिक करें।

इस फीचर को एक्टिवेट करेंगे, यह फीचर एक्टिव हो जाएगा। इस सेटअप के बाद आपका लैपटॉप वॉयस कमांड पर काम करेगा।

अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए बिना जरूरत के ऐप्स को हटा दें, ये ऐप्स लैपटॉप में स्टोरेज भी खाते हैं, जिसकी वजह से ये स्लो हो जाता है।