अपना नंबर बदलने से पहले यह चेक कर लें कि आपके इलाके में Airtel का नेटवर्क अच्छा है या नहीं। अगर नेटवर्क कमजोर होगा तो आपके फोन कॉल और इंटरनेट धीमे हो सकते हैं।
Airtel के पास कई ऐसे प्लान हैं जिनमें मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे कई फायदे मिलते हैं। Airtel प्लान की तुलना JIO से जरूर करें।
नंबर Jio से Airtel में ट्रांसफर होने में 7 दिन का समय लगता है। इस दौरान आपका नंबर काम नहीं करेगा। इसलिए समय रहते आवेदन करें और तब तक जियो नंबर इस्तेमाल करते रहें।
आपका Jio नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए। आपके जियो बिल पूरे होने चाहिए। आपको अपना पहचान पत्र भी चाहिए होगा।
नंबर बदलने के बाद आपको एक नया Airtel सिम कार्ड मिलेगा, जिसे पूरी तरह से चालू होने में कुछ घंटे लग सकते हैं।