Jio यूजर्स स्मैम कॉल और SMS को रोकने के लिए करें ये काम
जियो ग्राहक किसी भी कॉल या SMS को ब्लॉक करने के लिए यहां बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें।
आपको इसके लिए केवल MyJio App पर जाना है और DND सेवाओं को शुरू करना होगा, आप इसे आसानी से इनेबल कर सकते हैं।
ऐसा करने से आप न केवल स्पैम कॉल और एसएमएस को रोक पाएंगे, बल्कि कुछ टेलीमार्केटिंग कॉल आदि को भी रोक पाएंगे।
जियो उपयोगकर्ता उन कॉल और संदेशों की सटीक श्रेणी का चयन करके डीएनडी सेवाओं को अनुकूलित भी कर सकते हैं जिन्हें वे ब्लॉक करना चाहते हैं।
MyJio app को ओपन करें, फिर रिचार्ज वाले सेक्शन में ही मोर ऑप्शन को ओपन करें। यहां DND पर क्लिक करें। नया पेज ओपन होगा, जहां अनचाहे कॉल और SMS को ब्लॉक करें।