Jio का धमाकेदार OTT ब्रॉडबैंड प्लान, फ्री मिलेंगे ये ऐप्स!

Reliance Jio अपने कस्टमर्स के लिए सिर्फ 599 रुपये प्रति महीने वाला प्लान लेकर आया है। यह प्लान यूजर्स को काफी पसंद आएगा।

यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो परिवार के साथ एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा लेना चाहते हैं।

जहां Jio का बेसिक प्लान 399 से शुरू होता है। वहीं, 599 वाला प्लान OTT ऐप्स के शानदार फायदे देता है, जिससे यह काफी किफायती बन जाता है।

Jio के 599 ब्रॉडबैंड वाला प्लान 30 Mbps की स्पीड देता है और JioFiber यूजर्स को हर महीने 3.3TB डेटा मिलता है।

Jio AirFiber यूजर्स को लगभग 1TB डेटा दिया जाता है, जो उन इलाकों में होता है जहां फाइबर कनेक्शन नहीं है।