Jio के इस सस्ते प्लान के आगे BSNL हुआ फेल

Jio अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान लेकर आता रहता है, जिससे उसके यूजर उनके साथ बने रहें।

Jio के पास 70 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान है। Jio का यह प्लान BSNL के 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान से कई मायनों में अच्छा है।

यह प्लान 666 रुपये का है। इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेली 1.5GB हाई स्पीड डाटा, डेली 100 फ्री SMS के साथ Jio TV, Jio Cinema and Jio Cloud मिलेगा।

BSNL के 70 दिन का प्लान सिर्फ 197 रुपये। इसमें 18 दिनों के लिए फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 2GB हाई स्पीड डेटा, इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS मिलेगा।

Jio और BSNL के 70 दिन वाले प्लान में फायदा देखें, तो इसमें Jio का प्लान BSNL के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा महंगी है, लेकिन बेनिफिट्स की बात करें तो Jio अच्छा है।