Apple का बड़ा अपडेट, अब मिनटों में चार्ज होगा iPhone 16

Apple iPhone 16 सीरीज अब Qi 2.2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ और भी तेज चार्ज होगी।

पहले iPhones सिर्फ MagSafe से 25W चार्ज होते थे, लेकिन थर्ड-पार्टी चार्जर्स पर लिमिट 15W थी।

अब iPhone 16 सीरीज किसी भी Qi 2.2 चार्जर से 25W स्पीड पर चार्ज हो सकेगी।

Apple के अनुसार, 25W चार्जिंग से iPhone 16 सिर्फ 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाएगा।

Qi 2.2 सपोर्ट iOS 26 बीटा अपडेट में जोड़ा गया है और जल्द ही स्टेबल वर्जन में मिलेगा।

iOS 26 में Liquid Glass UI और Real-time Call Translation जैसे बड़े फीचर भी शामिल होंगे।