Jio-Airtel-Vi यूजर्स की जेब पर भार! रिचार्ज प्लान्स फिर होंगे महंगे

Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लानों की कीमतों में जल्द ही 10 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।

इसका मुख्य कारण है एक्टिव यूजर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी और कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर बढ़ाने का प्रयास। इससे ग्राहकों पर अतिरिक्त खर्च का दबाव बढ़ सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में एक्टिव सब्सक्राइबर्स की तेज बढ़त ने टेलीकॉम कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर कर दिया है।

मई 2025 में करीब 74 लाख नए एक्टिव यूजर्स जुड़े, जो पिछले 29 महीनों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है।

Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 5.5 मिलियन यूजर्स जोड़े, जिससे उसका मार्केट शेयर 53% हो गया। Airtel ने 1.3 मिलियन यूजर्स जोड़कर 36% शेयर हासिल किया, जबकि Vodafone Idea यूजर्स खोता रहा।