जानें Jio-Airtel-Vi की असलियत, ‘Unlimited’ 5G बताकर लगा रहे चूना
यह समझना बेहद जरूरी है कि क्या Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां अनलिमिटेड के नाम पर ग्राहकों को ठग रही हैं।
बेशक कंपनी की वेबसाइट पर प्लान्स के साथ 'unlimited' लिखा होता है, लेकिन कंपनी द्वारा दी गई शर्तें और नियम पढ़ेंगे तो पता चलेगा अनलिमिटेड जैसी कोई चीज नहीं होती।
Airtel ने नियम और शर्तों वाले पेज पर भी साफ लिखा है कि कंपनी 30 दिनों के लिए 300 GBडेटा देती है। यह सीमा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों पर लागू होती है।
Jio के नियम और शर्तों वाले पेज पर लिखा है कि Jio ट्रू 5G पूरी तरह अनलिमिटेड है और आपके 5G उपभोग पर 5G की ओर से कोई प्रतिबंध यानी लिमिट नहीं लगाई गई है।
VI ने हाल ही में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर की घोषणा की है, लेकिन रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी के 5G प्लान अनलिमिटेड नहीं हैं, बल्कि 28 दिनों के लिए 300GB की लिमिट के साथ आते हैं।