Jio, Airtel और Vi का ये डेटा प्लान्स करें रिचार्ज

आइए आपको बताते हैं कि Jio, Airtel और VI में से कौन आपको सस्ता कॉलिंग प्लान देता है।

Airtel का 1849 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और SMS मिलते हैं। स्पैम कॉल अलर्ट, Apollo 24/7 हेल्थ सर्विस और free hellotune जैसी सेवाएं भी शामिल हैं।

Jio के 1748 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस मिलते हैं। Jio TV और Jio AI Cloud जैसी सेवाओं का एक्सेस भी मिलता है।

Vi के 1849 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS भी मिलते हैं। यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जिन्हें कम डेटा की ज़रूरत होती है।

BSNL के 1199 रुपये वाले प्लान में आपको कॉलिंग, 100 SMS और कुल 24 GBडेटा का लाभ मिलता है। इन प्लान में आपको SMS की सुविधा भी मिलती है।