जनवरी 2026 में होगा लॉन्च धांसू स्मार्टफोनका धमका! देखें सूची

नया साल के पहले ही जनवरी 2026 में स्मार्टफोन लॉन्च की शुरुआत जबरदस्त टेक धमाके से होगी। जनवरी 2026 में एक से बढ़कर एक प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन भारत में दस्तक देंगे।

Realme 16 Pro+  6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरे के साथ Realme 16 Pro+ मिड-प्रिमियम सेगमेंट में सनसनी मचाएगा।

Realme GT8: फ्लैगशिप किलर की एंट्री Snapdragon 8 Gen 5, 165Hz OLED स्क्रीन और 8000mAh बैटरी के साथ Realme GT8 गेमिंग और परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए खास होगा। जनवरी में ही लॉन्च हो सकती है।

OPPO Reno 15 जनवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकती है। कॉम्पैक्ट फोन में बड़ा कैमरा। Dimensity 8450 चिपसेट, 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले और 200MP कैमरा इसे कैमरा लवर्स के लिए परफेक्ट बनाता है।

Samsung Galaxy Z TriFold भी इसी जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इसे फोल्डेबल टेक का भविष्यकहा  जा रहा है। 10-इंच की ट्राई-फोल्ड AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite और 1TB स्टोरेज के साथ Samsung का यह फोन सबसे बड़ा आकर्षण होगा।

Vivo V70 और POCO X8 Pro Max: बैटरी के मामले में जबरदस्त कहे जानेवाले Vivo V70 में 6500mAh और POCO X8 Pro Max में 9000mAh तक की बैटरी, लॉन्ग बैकअप चाहने वालों के लिए परफेक्ट चॉइस बन सकता है।