Itel का ये फोन एक बार चार्ज करेंगे तो 3 दिन चलेगा

भारत में itel ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन itel A80 लॉन्च किया है।

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का पंच-होल डिस्प्ले और लाइव अलर्ट दिखने वाला डायनामिक बार है, जो itel स्मार्टफोन में एक आम फीचर है।

फोन 8.54 मिमी मोटा है, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, यह पानी के प्रतिरोध के लिए IP54-रेटेड है।

फोन को तीन रंगों में खरीद सकते हैं, जिनमें ग्लेशियर व्हाइट, वेव ब्लू और सैंडस्टोन ब्लैक शामिल है।

Itel A80 की कीमत 6,999 रुपये है और इसे भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 100 दिनों के भीतर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।