iPhone17 Air का डिजाइन देख खरीदने से नहीं रोक पाएंगे आप

अगर आप भी स्मार्टफोन डिजाइन के शौकीन हैं तो इस बार Apple ने कुछ ऐसा पेश किया है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Apple के नए iPhone17 Air का डमी मॉडल सामने आया है। जिसमें यह नया iPhone पेंसिल से भी पतला नजर आ रहा है।

दावा किया जा रहा है कि iPhone17 Air की मोटाई सिर्फ 5.65mm है। जो कि लकड़ी की पेंसिल से भी पतली है।

iPhone17 Air में सिर्फ एक रियर कैमरा होगा और इसकी बैटरी क्षमता भी कम हो सकती है। हालांकि, परफॉर्मेंस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

iPhone17 Air का फर्स्ट लुक लीक हो गया है, लेकिन इसकी कीमत की जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत iPhone 16 Plus के आसपास हो सकती है।