iPhone यूजर्स अब WhatsApp को बना सकते हैं डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप

iPhone यूजर्स अब कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए WhatsApp को डिफॉल्ट ऐप के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।

iOS 18.2 अपडेट में एक नया फीचर आया है, जिसके तहत थर्ड पार्टी ऐप्स को कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए डिफॉल्ट ऐप के तौर पर सेट किया जा सकेगा।

इस फीचर के आने के बाद WhatsApp ने iPhone पर डिफॉल्ट ऐप्स के लिए सपोर्ट रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

इस फीचर का लाभ उठाने के लिए पहले ऐप स्टोर पर जाकर WhatsApp अपडेट करें। फिर iPhone सेटिंग के Apps में जाकर डिफॉल्ट Apps में जाएं।

यहां WhatsApp को कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के तौर पर चुना जा सकता है। इसी तरह यूजर iPhone में ब्राउजिंग, ईमेल, कॉल फिल्टरिंग आदि के लिए दूसरे ऐप्स को डिफॉल्ट के तौर पर सेट कर सकते हैं।