बंद iPhone भी मिलेगा, बस ऑन करें ये सेटिंग
iPhone खो जाए और बैटरी भी खत्म हो जाए, तब भी उसे ट्रैक किया जा सकता है। ये जानकर कई यूज़र हैरान रह जाते हैं।
बंद होने पर भी iPhone हल्का ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है, जिसे आसपास मौजूद Apple डिवाइस कैच कर Find My Network तक पहुंचा देते हैं।
Settings में जाएं फिर Apple ID पर क्लिक करें और Find My iPhone यह ऑन करते ही आपका iPhone लोकेशन रिले करने लगता है, भले ही वह बंद हो जाए।
Find My Network ऑन करने पर आपका iPhone हजारों Apple डिवाइसों के नेटवर्क में जुड़ जाता है, जिससे अंतिम लोकेशन लगभग हमेशा मिल जाती है।
किसी भी iPhone, iPad, Mac या iCloud.com पर जाकर Find My खोलें; मैप पर तुरंत ‘लास्ट लोकेशन’ दिख जाएगी।
Notify When Found फीचर ऑन रहें।iPhone जैसे ही चालू होगा या नेटवर्क पकड़ेगा, आपको तुरंत अलर्ट मिलेगा।
और पढ़ें....