Apple ने अपनी Obsolete Devices की लिस्ट को अपडेट किया है। इस लिस्ट में अब कई पुराने iPhone, iPad, Apple Watch और Beats प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं।
इस लिस्ट में iPhone SE, iPad Pro 12.9 इंच, Apple Watch Series 4 Hermes और Beats Pill 2.0 जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
iPhone SE पहली जेनरेशन को 2016 में लॉन्च किया गया था। 16GB वेरिएंट की कीमत 39,000 रुपए और 64GB वेरिएंट 49,000 रुपए थी। 2018 में इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया।
iPad Pro 12.9 इंच को 2017 में पेश किया गया और एक साल बाद बंद कर दिया गया। Watch Series 4 Hermes 2018 में लॉन्च हुई और Series 5 आने के बाद 2019 में बंद हो गई।
Apple के अनुसार, कोई प्रोडक्ट ऑब्सोलीट तब माना जाता है जब उसकी बिक्री 7 साल से ज्यादा पहले बंद हो चुकी हो। इससे पहले इसे विंटेज कहा जाता है।
ऑब्सोलीट प्रोडक्ट्स अब Apple सर्विस सेंटर में सर्विस या रिपेयर के लिए उपलब्ध नहीं होते। अगर पार्ट्स मिलते हैं, तभी मरम्मत संभव होती है।