iPhone खराब होने से पहले देता है ये 5 संकेत
अगर आपके iPhone की बैटरी हेल्थ 80% से कम है, तो रिप्लेस करने का समय आ गया है।
अगर हल्के इस्तेमाल में भी iPhone बहुत गर्म हो जाए तो ये बैटरी, प्रोसेसर या सर्किट खराब होने का संकेत है।
अगर स्क्रीन झिलमिलाने लगे या टच रिस्पॉन्स धीमा हो जाए तो ये सिर्फ सॉफ्टवेयर बग नहीं, बल्कि डिस्प्ले कनेक्शन की गड़बड़ी हो सकती है।
चार्जिंग केबल और एडेप्टर सही होने के बावजूद iPhone चार्ज न ले तो चार्जिंग पोर्ट खराब हो सकता है या बैटरी कनेक्शन में दिक्कत हो सकती है।
अगर फोन अचानक रीस्टार्ट हो जाए या ऐप्स बार-बार क्रैश होने लगें तो ये मदरबोर्ड, बैटरी या स्टोरेज चिप की समस्या का संकेत है।
और पढ़ें