iPhone यूजर्स के लिए Hidden Feature जिसे जानना जरूरी

90% iPhone यूजर्स को नहीं पता Back Tap फीचर के बारे में, जो रोज़ के काम को सेकंड्स में आसान बना देता है।

Back Tap क्या है? यह iOS का एक्सेसिबिलिटी फीचर है, जिसमें फोन के पीछे हल्का टैप करने पर तय काम अपने आप हो जाता है।

Double Tap और Triple Tap। यूजर अपनी जरूरत के अनुसार Double Tap या Triple Tap सेट कर सकता है।

इन फीचर के जरिए क्या-क्या कर सकते हैं? स्क्रीनशॉट, कंट्रोल सेंटर, कैमरा, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड और शॉर्टकट ऐप्स भी तुरंत एक्सेस हो सकते हैं।

इसे ऑन करने के लिए Settings में  जाकर Accessibility पर क्लिक करें फिर Touch को दबाकर Back Tap पर पहुंचे वहां Double Tap और Triple Tap चुने और फिर अंत में Action चुनें।

आखिर क्यों है खास? बिना स्क्रीन टच किए या अलग बटन के, हर काम सेकंड्स में पूरा होता है। पावर यूजर्स के लिए ये गेमचेंजर फीचर है। इसलिए काफी खास माना जाता है।