डिज़ाइन वही, सोच नई! iPhone 18 Pro, देखें लीक फीचर्स

iPhone 18 Pro में अंडर-स्क्रीन Face ID और कोने में शिफ्ट किया गया फ्रंट कैमरा, डिस्प्ले को लगभग बिना किसी रुकावट के देखने का अनुभव देंगे। यह वीडियो, गेमिंग और कंटेंट देखने वालों के लिए बड़ा अपग्रेड होगा।

वेरिएबल अपर्चर वाला कैमरा iPhone को DSLR जैसे कंट्रोल के करीब ले जाएगा। अलग-अलग लाइट कंडीशन में बेहतर डेप्थ, शार्पनेस और नैचुरल फोटो क्वालिटी मिलने की उम्मीद है।

2nm टेक्नोलॉजी पर बना A20 Pro चिप फास्ट के  साथ - साथ AI टास्क, मल्टीटास्किंग और बैटरी एफिशिएंसी में भी बड़ा सुधार लाएगा। यह चिप iPhone को लंबे समय तक फ्यूचर प्रूफ बना सकती है।

Apple का खुद का 5G मॉडेम, नया Wi-Fi 7 और Bluetooth 6 सपोर्ट iPhone 18 Pro को तेज़, ज्यादा स्टेबल और स्मार्ट नेटवर्किंग डिवाइस बनाएगा। सैटेलाइट इंटरनेट फीचर इसे इमरजेंसी से आगे ले जा सकता है।

फ्रॉस्टेड Ceramic Shield, आसान Camera Control बटन और नए कलर ऑप्शन iPhone 18 Pro को ज्यादा प्रीमियम और यूजर फ्रेंडली बनाएंगे, बिना पहचान बदले।

Pro Max मॉडल का थोड़ा मोटा होना यह संकेत देता है कि Apple अब बैटरी बैकअप को गंभीरता से ले रहा है। ज्यादा बैटरी, एफिशिएंट चिप और लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस।