Apple की iPhone 18 सीरीज लॉन्च होने में अभी 11 महीने बचे हैं, लेकिन लीक्स लगातार सामने आ रही हैं। नई रिपोर्ट्स में प्रो मॉडल्स और iPhone 17e के फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी जानकारी दी गई है।
कुछ दिन पहले पता चला था कि iPhone 18 प्रो मॉडल्स में सैटेलाइट 5G सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा नई सीरीज में A20/A20 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, iPhone 18 प्रो मॉडल्स का डिजाइन iPhone 17 प्रो की तरह ही रहेगा। इसमें बड़ा हॉरिजेंटल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।
iPhone 17 सीरीज का किफायती वेरिएंट iPhone 17e अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसमें डायनामिक आईलैंड फीचर मिलेगा, जिससे प्रो मॉडल जैसा अनुभव मिलेगा।
iPhone 17e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, लेकिन इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली प्रोमोशन टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी। डिजाइन लैंग्वेज लेटेस्ट लाइनअप के अनुसार होगी।
iPhone 17e के अगले साल फरवरी-मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 60,000–65,000 रुपये हो सकती है, जो इसे प्रो जैसा फीचर किफायती विकल्प बनाती है।