iPhone 17 यूजर ध्यान दें, स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाया तो…
Apple ने इस साल iPhone 17 को कई शानदार अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें प्रोमोशन टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले और प्रो मॉडल्स के कई फीचर्स शामिल हैं, जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं।
iPhone 17 की स्क्रीन पर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी गई है। इससे तेज धूप में ग्लेयर कम होता है और स्क्रीन आसानी से पढ़ी जा सकती है। टेस्ट में दिखा कि रिफ्लेक्शन iPhone 16 की तुलना में 50% कम हो गया है।
Astropad ने टेस्ट किया कि स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने पर AR कोटिंग कैसे काम करती है। टेस्ट में पता चला कि प्रोटेक्टर लगाने से एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का असर खत्म हो जाता है।
iPhone 17 की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग केवल हवा के संपर्क में सही काम करती है। जैसे ही स्क्रीन पर दूसरी लेयर लगाई जाती है, इसका फायदा कम या खत्म हो जाता है।
iPhone 17 की मांग इतनी ज्यादा है कि इसकी बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चीन और दुनियाभर के बाजारों में इस फोन की डिमांड बहुत ज्यादा है।
इस साल Apple ने रिकॉर्ड 24.7 करोड़ iPhone शिप किए हैं, जो सालाना आधार पर 6.1% बढ़ोतरी है। उच्च मांग और कम सप्लाई के कारण Apple ने कैशबैक ऑफर को भी घटा दिया है।