iPhone 17 Pro लॉन्च पर होगा महंगा! दाम बढ़ने की ये है बड़ी वजह

iPhone 17 Pro और 17 Pro Max Apple के फ्लैगशिप मॉडल हैं। हर साल कंपनी फोन में कुछ नया पेश करने की कोशिश करती है।

हर अपग्रेड के साथ कीमत बढ़ने का डर भी रहता है। कहा जा रहा है कि इस बार कैमरा सेटअप बदलेगा, बैटरी में भी सुधार हो सकता है और कुछ नॉन-AI फीचर्स में भी बदलाव आएंगे।

iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत करीब 1,39,900 हो सकती है, जो पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro की 1,19,900 की कीमत से 20,000 ज्यादा है।

iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,900 तक जा सकती है, जो इसके पुराने वर्जन से काफी ज्यादा होगी। Apple नए फीचर्स के बदले यह कीमत वसूल सकता है।

इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 Pro सीरीज में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। नई रिपोर्ट में iPhone 17 Pro Max में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी हो सकती है।