iPhone 17 Pro Max vs Galaxy Z Fold 7 कौन है आपके लिए बेस्ट
Apple ने हाल ही में iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया है। इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। यह फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 को टक्कर देगा।
iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जो 1Hz से 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। वहीं, Galaxy Z Fold 7 में 8 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनर स्क्रीन और 6.5 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है।
iPhone 17 Pro Max में A19 प्रो बायोनिक प्रोसेसर है, जबकि Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग में Samsung बेहतर है, लेकिन बैटरी और हीट मैनेजमेंट में iPhone मजबूत है।
iPhone में 48MP ट्रिपल फ्यूजन कैमरा और 8x ऑप्टिकल जूम के साथ 40x हाइब्रिड जूम मिलता है। Galaxy Z Fold 7 में 200MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा है।
iPhone 17 Pro Max में लगभग 5000mAh बैटरी है, जो 39 घंटे तक का बैकअप देती है। Galaxy Z Fold 7 में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रेगुलर यूज में बेहतर बैकअप देती है।
iPhone 17 Pro Max के वेरिएंट 256GB, 512GB, 1TB और 2TB की कीमत क्रमशः 1,49,900 से 2,29,900 रुपए है। Galaxy Z Fold 7 के वेरिएंट 12GB/256GB, 12GB/512GB और 16GB/1TB की कीमत 1,74,999 से 2,16,999 रुपए है।