भारतवासियों को रास नहीं आया सबसे सस्ता iPhone! इस मॉडल ने लूटी बाजी
2025 की दूसरी तिमाही में iPhone 16 Series ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, लेकिन iPhone 16e की डिमांड कमजोर रही
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज ने कुल शिपमेंट में 55% से ज्यादा योगदान दिया है।
iPhone 16 Series को लेकर कंपनी ने बड़ी उम्मीदें लगाई थीं। इसकी सेल्स कुछ खास नहीं रही हैं। iPhone 15 और पुराने iPhone 13 की डिमांड अभी भी मार्केट में बनी हुई है।
एनालिस्ट्स के मुताबिक, iPhone 16e की धीमी बिक्री के पीछे सबसे बड़ी वजह इसका कमजोर हार्डवेयर बताया गया है। खासकर इसका सिंगल रियर कैमरा यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
Canalys के प्रमुख विश्लेषक संयम चौरसिया ने कहा है कि लॉन्च के बाद से ही लोग इसके डिजाइन को लेकर सवाल उठा रहे थे जिससे इसकी पॉपुलैरिटी कम रही है।