iOS 26 Beta लॉन्च, क्या आपके फोन में मिलेगा नया अपडेट
WWDC 2025 इवेंट में Apple ने अपने नए मोबाइल सॉफ्टवेयर iOS 26 का ऐलान किया था। अब इसका पहला पब्लिक बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है।
इस अपडेट में यूजर्स को नया Liquid Glass विजुअल डिजाइन, AI बेस्ड Apple Intelligence फीचर्स और कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
यह बीटा वर्जन उन यूजर्स के लिए है जो नए फीचर्स का जल्दी एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।
यह अपडेट आपके iPhone को न सिर्फ ज्यादा स्मार्ट बनाएगा, बल्कि यूज करना भी पहले से ज्यादा आसान और मजेदार बना देगा।
Apple Intelligence नाम की ऑन-डिवाइस AI टेक्नोलॉजी मिलती है, जो यूजर डेटा की प्राइवेसी बनाए रखते हुए स्मार्ट तरीके से काम करती है।
और पढ़ें