जानिए 2025 में धमाल मचानेवाले Instagram के टॉप 6 फीचर्स
जनवरी 2025 में Instagram ने Reels की टाइम लिमिट बढ़ाकर 3 मिनट कर दी। इससे क्रिएटर्स को स्टोरीटेलिंग और डीटेल्ड कंटेंट बनाने की पूरी आज़ादी मिली।
फरवरी 2025 में DM हुआ और भी पावरफुल ,इंस्टेंट ट्रांसलेशन, म्यूजिक स्टिकर, शेड्यूल मैसेज,पिन्ड चैट, ग्रुप QR इन्वाइट सबकुछ मिला।
मार्च 2025 में आया Reels का फास्ट-फॉरवर्ड ऑप्शन, जिससे यूजर्स अब वीडियो को तेजी से स्किप कर सकते हैं, ठीक TikTok जैसा अनुभव।
अप्रैल 2025 में लॉन्च हुआ Blend फीचर, जिसमें दोस्त मिलकर एक शेयर किया हुआ Reels Feed बना सकते हैं, जो दोनों की पसंद के हिसाब से कंटेंट दिखाता है।
अगस्त 2025 में Instagram ने Reels और पोस्ट Repost करने का फीचर दिया, जिससे यूजर्स अब अपने फेवरेट कंटेंट को दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Instagram TV App, Reels अब बड़ी स्क्रीन पर। दिसंबर 2025 में लॉन्च हुआ Reels-focused Instagram TV App, जिससे यूजर्स TV की बड़ी स्क्रीन पर चैनल वाइज Reels का मज़ा ले सकते हैं।