Instagram ने हाल ही में 1.35 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है। Meta ने बताया कि यह अकाउंट्स बच्चों के नाम पर बनाए गए थे, लेकिन इन्हें वयस्क चला रहे थे।
इन अकाउंट्स से आपत्तिजनक कमेंट्स किए जा रहे थे और यौन कंटेट की मांग की जा रही थी।
Meta का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई जरूरी है। कंपनी ने साफ किया है कि वह ऐसे मामलों में सख्ती से कदम उठाएगी।
Meta ने Instagram और Facebook से करीब 5 लाख और अकाउंट्स को भी हटाया है जो इन आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हुए थे।
कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है और ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी।