Infinix Xpad Edge लॉन्च, जानें इसके शानदार फीचर्स

Infinix ने अपने ग्राहकों के लिए नया Xpad Edge टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट Android 15 पर चलता है और 4G और Wi-Fi कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।

Xpad Edge में 13.2 इंच का 2.4K रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 450 निट्स पीक ब्राइटनेस और TÜV Rheinland का फ्लिकर-फ्री, लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी शामिल है।

टैबलेट में Snapdragon 685 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। यह मल्टीटास्किंग और स्पीड के लिए अच्छा ऑप्शन है।

इस टैब में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। बेहतर साउंड के लिए इसमें क्वाड स्पीकर दिए गए हैं जो क्लियर और पावरफुल ऑडियो प्रदान करते हैं।

Xpad Edge X Keyboard 20 और X Pencil 20 के साथ कम्पैटिबल है। इसमें AI राइटिंग, Hi Translation और AI स्क्रीन रिकग्निशन जैसे AI-बेस्ड फीचर्स भी शामिल हैं।

8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की मलेशिया में कीमत RM 1299  है। टैबलेट एक सेलेस्टियल इंक कलर में उपलब्ध है। फिलहाल, भारत में लॉन्च की जानकारी नहीं मिली है।