भारत में iPhone खरीदने वालों की पहली पसंद काला रंग है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल बिक्री का 26.2% हिस्सा ब्लैक मॉडल्स का रहा, नीला 23.8% और सफेद 20.2% रंग भी भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हैं।
भारतीय यूजर्स के लिए 128GB स्टोरेज वाला iPhone सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसकी हिस्सेदारी कुल बिक्री में लगभग एक-तिहाई रही। वहीं, 256GB मॉडल ने 24.4% बिक्री हासिल की।
512GB और 1TB वाले iPhone की डिमांड बेहद कम रही। रिपोर्ट बताती है कि इनकी बिक्री 1% से भी कम रही। यानी भारतीय ग्राहक प्रीमियम ब्रांड तो चुनते हैं, लेकिन जरूरत और बजट के हिसाब से ही फैसला लेते हैं।
भारत में iPhone का बेस मॉडल सबसे ज्यादा बिकता है। रिपोर्ट के अनुसार कुल बिक्री का 86% हिस्सा नॉन-प्रो मॉडल्स का रहा। iPhone 16 और 16e जैसे स्टैंडर्ड मॉडल्स ने मार्केट में सबसे ज्यादा पकड़ बनाई।
महाराष्ट्र iPhone का सबसे बड़ा बाजार बना है जहां कुल बिक्री का 25% हिस्सा रहा। इसके बाद गुजरात और दिल्ली नंबर दो और तीन पर रहे।
रिपोर्ट में सामने आया कि हर 5 में से 1 ग्राहक ने पुराना iPhone बदलकर नया लिया। वहीं 17% ग्राहकों ने अपने फोन की सुरक्षा के लिए AppleCare कवरेज भी लिया।