भारतीय बैंक के शेयर ने रिकॉर्ड हाई छुआ, 1 ट्रिलियन मार्केट कैप के करीब

भारतीय बैंक के शेयर मंगलवार को BSE पर ₹739.85 के नए उच्च स्तर तक पहुँच गए और 2% बढ़त दर्ज की।

पिछले दो महीनों में, भारतीय बैंक के शेयर ने बाजार को पीछे छोड़ते हुए 19% की तेजी दिखाई है।

साल 2025 में अब तक बैंक का शेयर 43% ऊपर गया है, जबकि BSE सेंसेक्स में 0.05% गिरावट रही।

भारतीय बैंक जल्द ही 1 ट्रिलियन रुपये की मार्केट कैप वाली शीर्ष 6 पीएसबी बैंकों में शामिल होने वाला है।

S&P Global Ratings ने बैंक की क्रेडिट रेटिंग को 'bb+' से 'bbb-' कर स्थिर दृष्टिकोण के साथ अपग्रेड किया है।

Motilal Oswal ने भारतीय बैंक को BUY रेटिंग देते हुए लक्ष्य मूल्य ₹800 तय किया और इसे मिड-साइज पीएसयू बैंकों में पसंदीदा बताया।