सरकार ने पेश किया ऑनलाइन गेमिंग नियम 2025 का मसौदा, बनेगी नई नियामक अथॉरिटी
केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग नियम 2025 का मसौदा जारी किया है, जिसमें सभी सोशल गेम्स, ई-स्पोर्ट्स और मनी गेम्स का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने का प्रस्ताव है।
इन खेलों का पंजीकरण ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (OGAI) करेगी, जो नई नियामक संस्था होगी।
कंपनियों को हर गेम की श्रेणी, विवरण, राजस्व मॉडल और यूज़र सेफ्टी फीचर्स जैसी जानकारी देनी होगी।
अगर किसी गेम में बड़े बदलाव होते हैं और उसकी सूचना OGAI को नहीं दी जाती, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है।
OGAI को अधिकार होगा कि वह तय करे कौन-सा गेम मनी गेम है और नियम तोड़ने पर जुर्माना भी लगा सके।
कंपनियां अथॉरिटी के फैसले से असहमत होने पर IT मंत्रालय के सचिव के पास अपील कर सकेंगी।