भारत ने अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में चीन को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की हिस्सेदारी अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 44% हो गई, जबकि चीन की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 25% रह गई।
मेक इन इंडिया और सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
इन योजनाओं की वजह से भारत अब स्मार्टफोन उत्पादन का ग्लोबल हब बनता जा रहा है।
2014-15 में जहां इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 38,000 करोड़ था। वहीं, 2024-25 में यह बढ़कर 3.27 लाख करोड़ हो गया।
मोबाइल उत्पादन भी 18,000 करोड़ से बढ़कर 5.45 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।