हर फोन में अनिवार्य होगा सरकारी साइबर सुरक्षा ऐप!

भारत सरकार ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नए फोन में Sanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल करके ही बेचें। यह ऐप डिलीट नहीं किया जा सकेगा।

Samsung, Apple, Xiaomi, Vivo, Oppo जैसी कंपनियों को अगले 90 दिनों में यह सुनिश्चित करना होगा कि हर नया फोन इस ऐप के साथ ही आए।

सरकार का कहना है कि Duplicate IMEI और साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। Sanchar Saathi ऐप इन अपराधों को रोकने में मदद करता है और नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ाता है।

यूजर्स चोरी या खोए हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, IMEI चेक कर सकते हैं, संदिग्ध कॉल्स रिपोर्ट कर सकते हैं और फोन को ट्रैक कर सकते हैं। जनवरी से अब तक ऐप ने 7 लाख से अधिक फोन खोजने में मदद की है।

Apple आमतौर पर iPhone में सरकारी या थर्ड-पार्टी ऐप प्री लोड नहीं होने देता। Apple इस आदेश का पालन न करके मिडिल ग्राउंड ढूंढ सकता है।

सामान्य यूजर्स के लिए ऐप सुरक्षा बढ़ाएगा, फोन चोरी होने पर तुरंत ब्लॉक करेगा, IMEI वेरिफिकेशन और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा देगा। हालांकि, प्राइवेसी एक्टिविस्ट्स इसे यूजर स्वतंत्रता में दखल मान सकते हैं।